अन्याय का पर्याय
तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली जिला कावेरी नदी के किनारे पर Thiruchenthurai एक गांव स्थित है मद्रास वक्फ बोर्ड इस गांव में स्थित 1,500-year-old Sundareswarar Temple पर अपना आधिपत्य स्थापित करने का दावा किया है वक्फ बोर्ड ने इस संपत्ति पर अपना स्वामित्व घोषित किया है और विडंबना यह है कि यह करने से उसे कोई रोक नहीं सकता है क्योंकि कांग्रेस के द्वारा में बनाया गया कानून वक्फ बोर्ड को इसकी इजाजत देता है कांग्रेस ने 2013 में 123 सरकारी सम्पत्तियों को वक्फ को प्रदान कर दिया था इस से ये साफ पता चलता है की कांग्रेस की मंशा भारत को लेकर क्या है वो भारत को क्या अपनी निजी संपत्ति समझती है।
जब वहाँ के किसानों ने अपनी निजी संपत्ति को बेचना शुरू किया तब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन तमिलनाडु वक्फ बोर्ड के स्वामित्व को दर्शाती है और आश्चर्य की बात तो यह है कि सब ऑफिस रजिस्ट्रार ने तमिलनाडु वक्फ बोर्ड को 20 पेज का डॉक्यूमेंट भी दिया जिससे उनका आधिपत्य साबित होता है ये सिर्फ तमिलनाडु का ही मामला नहीं है इस तरह के अनगिनत मामले पूरे देश भर में है वक्फ बोर्ड ने देश के अधिकांश प्रॉपर्टी पर अपना दावा स्थापित कर दिया है यहाँ तक कि वो पार्लियामेंट में भी अपना दावा साबित करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं कि वक्फ बोर्ड को ये ताकत कांग्रेस द्वारा थी 1995 को प्रदान की गई थी
भूतपूर्व वक्फ बोड एक मृगमरीचिका
वक्फ बोर्ड के पास भारत में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक जमीनें हैं ओर निजी रूप से वह 9,लाख एकड़ भूमि पर दावा करती है है वक्फ बिल के आने से सेक्शन 40 पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और वह रातों रात किसी भी जमीन पर दावा ठोकने के लायक नहीं रहेगा, इसके साथ ही साथ वक्फ बोर्ड को पारदर्शी बनाने के लिए उसके मैनेजमेंट को और भी ज्यादा जनता के प्रति जवाबदेही तय कर दी गई है वक्फ जो आय अर्जित होती है क्या उसका उपयोग करीब मुस्लिम समाज के ऊपर उठाने के लिए होता है या नहीं दुख की बात तो यह है कि बोर्ड में ज़्यादातर मुस्लिम भूमि माफिया बैठे हुए जो इसके जरिये लोगों की जमीन को हथिया लेते है
लोकसभा मे वक्फ बिल पास
12 घंटे की जोरदार बहस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ बिल को लोकसभा से पास करा दिया अब यह राज्यसभा में जाएगा और वहाँ पर भी उनके पास पर्याप्त संख्या है इसे पास कराने के लिए और ये कानून का रूप ले लेगा और वक्फ का नाजायज तौर पर लोगों की जमीन हड़पने का कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे भारतीय जनता पार्टी को इस बिल के फेवर में 288 वोट्स प्राप्त हुए जो कि किसी बिल को पास कराने के लिए पर्याप्त है 1995 मैं कांग्रेस ने वक्फ को विशेषाधिकार प्रदान किए थे ,इस विश्लेषण के बाद कांग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी का चेहरा बेनकाब हो गया है भारत को लेकर उनकी क्या मंशा है ये पूरा भारत जान चुका है और उनके बच्चे भारत को बेचने की तैयारी कर रहे हैं वो भारत को अपनी एक निजी संपत्ति मानते हैं और अपनी सत्ता बचाने के लिए भारत को बेचने के लिए तैयार रहते हैं
काग्रेस एक भस्मासुर
अब भारत में कांग्रेस के विकल्प की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस पार्टी चीन और पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है और इसने हिंदुओं के खिलाफ़ न जाने कितनी मुहिम चलायें रखी थी लेकिन उनको हर लड़ाई में शिकस्त खानी पड़ी अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी का विकल्प ढूंढा जाए क्योंकि कांग्रेस संस्कृति पर चोट करती है ये भारत की मूल आत्मा पर चोट करती है चीन और पाकिस्तान से तो लड़ा जा सकता है लेकिन कांग्रेस को समाप्त करना बहुत ही आवश्यक है
Comments
Ajay Singh
1 month ago